पत्रकार समाज का आईना होते है जो जन समस्याओं से अवगत कराते है-डा०विपुलेन्द्र

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

सांसद पुत्र डा० विपुलेन्द्र प्रताप सिंह ने जहुराबाद विधानसभा और मुहम्मदाबाद विधान सभा के पत्रकारों से किया चर्चा

कासिमाबाद और मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय पर बनेगा पत्रकार भवन

गाजीपुर-जनपद के मुहम्मदाबाद एवं जहूराबाद बिधान सभा क्षेत्र के पत्रकारों के साथ सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त के सुपुत्र डाक्टर विपुलेन्द्र प्रताप सिंह ने एक साथ एक स्थान पर संवाद का कार्य क्रम का आयोजन किया।इस संवाद कार्यक्रम का स्थल होटल बलियांस रहा। मुहम्मदाबाद तहसील एवं कासिमाबाद तहसील के सभी पत्रकार सांसद पुत्र के आमंत्रण पर समयानुसार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।सभी पत्रकार बंधु का डाक्टर विपुलेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा स्वागत किया गया। डाक्टर विपुलेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा की पत्रकार आईना होते हैं।आप सभी हमें जन समस्याओं से अवगत करायें।हम लोग उसके निदान एवं निराकरण का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा की लगभग दो वर्ष का समय कोरोना महामारी में बीत गया लेकिन उसके बावजूद आपके बलिया सांसद ने अपने संपर्क एवं संबंध के बल पर केन्द्र सरकार से एक से बढ़कर एक योजना एवं उसके लिए धन की उपलब्धता भी कराने का कार्य किया है।आज के समय में मुहम्मदाबाद एवं जहूराबाद बिधान सभा क्षेत्र की लगभग हर सड़क की स्थिति बेहतर हो गयी है। उन्होंने अब तक के बिकास कार्यों का विस्तार से चर्चा किया। वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह ने डाक्टर विपुलेन्द्र प्रताप सिंह के इस संवाद कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा की मुहम्मदाबाद एवं कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर पत्रकारों के लिए एक भवन की अत्यंत आवश्यकता है।किसी भी कार्यक्रम के बारे में क्षेत्र के पत्रकारों को समय से सूचना मिलनी चाहिए। डाक्टर विपुलेन्द्र प्रताप सिंह ने भरोसा दिलाया की पत्रकार बंधु के लिए तहसील मुख्यालय पर भवन की ब्यवस्था शीघ्र की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार बंधु को अंग वस्त्र, डायरी पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विकास राय प्रभु जी,
कासिमाबाद तहसील के
अनिल सिंह- अमर उजाला,विनय ठाकुर- राष्ट्रीय सहारा,सरफराज अहमद- आज,
गोपाल पाण्डेय- तरूण मित्र,
चंदन गुप्ता- आजाद पत्र,
अभिषेक आनंद- भारत एकता टाइम्स,
रमेश यादव- सी न्यूज,
बहादुरगंज
अशोक राय- अमर उजाला,
संतोष गुप्ता- दैनिक जागरण, विमलेश तिवारी -तरुण मित्र,उमेश जायसवाल- राष्ट्रीय सहारा,
राजू खान- हिंदुस्तान,
आसिफ खान -भारत एकता टाइम्स,
जफर अकील -आजाद पत्र,
रिजवान अहमद -इंकलाब उर्दू, सतीश पांडेय जागरण मरदह, राहुल सिंह जनविन्दू मरदह,आशुतोष राय दुबिहां अमर उजाला, रामचन्द्र सिंह हिन्दुस्तान, अवनीश राय दैनिक जागरण, कृष्ण कुमार मिश्रा रमेश यादव,समेत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अमन सिंह, देवेन्द्र सिंह देवा,विपिन बिहारी सिंह टुनटुन एवं अन्य लोगों की भी उपस्थिति रही।