दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में थाना जुगैल पुलिस द्वारा गुरुवार को शांति भंग होने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत कुल 08 नफर (04 महिला व 04 पुरुष) के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार अभियुक्तों में
1.ढगलू पुत्र सेवक केवट निवासी ग्राम चतरवार थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष।
2.सोनी पत्नी बसन्त केवट निवासी ग्राम चतरवार थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष।
3.सिन्टू पुत्र धानू निवासी ग्राम चतरवार थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष।
4.झम्मू उर्फ मोती लाल पुत्र राम दुलारे निवासी ग्राम चतरवार थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष।
5.आरती पत्नी मोती लाल केवट निवासी ग्राम चतरवार थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 31 वर्ष।
6.भाई लाल केवट पुत्र डंगर केवट निवासी ग्राम चतरवार थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष।
7.मीरा पत्नी गुल्लू केवट निवासी ग्राम कुरछा थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष।
8.कान्ती पत्नी केशरी केवट निवासी ग्राम कुरछा थाना जुगैल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बृज राज यादव म0का0 अनीता कुमारी थाना जुगैल शामिल रहे।