ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक बैठक दिन के 12:00 बजे वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, बैठक में कचहरी परिसर की समस्याओं समाधान की मांग उठाई ! इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि न्यायालय में लगने वाला टिकट एक और दो रुपए का कचहरी परिसर में स्टांप विक्रेताओं के यहां से नदारत है जिससे जिससे यहां एक दो रुपए की जगह पांच और दस रुपए के टिकट लगाना मजबूरी हो गई है जिससे अधिवक्ताओं की काफी हानि हो रही है इसे अविलंब टिकट उपलब्ध कराया जाए ! उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव ने कहा कि कचहरी परिसर में नाम ज्यूडिशियल दस रुपए का स्टांप गायब है जबकि नॉन ज्यूडिशियल दस रुपए का स्टांप पर ही आम जनता इस पर शपथ पत्र देता है दस रुपए का नाम ज्यूडिशल स्टैंप ना होने के कारण अधिवक्ताओं और वादकारिओ को ऊंचे दामों में स्टांप खरीदना पड़ रहा है अविलंब छोटे स्टांप पेपर उपलब्ध कराए।संचालन फूल सिंह एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर सुरेश सिंह कुशवाहा एडवोकेट, चतुर्भुज शर्मा एडवोकेट, बीपी सिंह एडवोकेट, सत्यम शुक्ला एडवोकेट कौन सा जीवन चंद्रवंशी नवीन कुमार पांडे एडवोकेट दशरथ यादव एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।