कई वर्षो से बिना नाली के कर थे जीवन बसर निगम के द्वारा समय अनुसार लिया जाता था टैक्स*

*

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

गया शहर के नगर निगम नगर क्षेत्र सियारी में बरसों से नाली का बनावट देखने के लिए लोग तरस रहे थे और अपनी जीवन बसर उसी गंदी नाली के दूषित पानी के दुर्गंध से परेशान थे स्थानीय लोगों के द्वारा टेलीफोनिक सूचना मिलने के बाद समाजसेवी रवि उर्फ गुड्डू बरनवाल ने फील्ड का भ्रमण करते हुए जायजा ले कर समस्या को गया के जिलाधिकारी और नगर निगम आयुक्त के समक्ष समस्या रखा तभी अधिकारियों ने त्वरित निरीक्षण करते हुए नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया वार्ड नंबर 29 के स्थानीय लोगों ने गुड्डू बरनवाल को धन्यवाद करते हुए बताया कि इस गंदी नाली के पानी से छुटकारा दिलाने के लिए आप धन्यवाद के पात्र है जो कई वर्षों से नाली निर्माण ना होने के कारण सड़क पर ही गंदी नाली व खाली जमीन में बिखरता रहता था जिससे मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ता रहता था और बीमारी के चपेट में आने से कई लोग यहां अक्सर बीमार रहते थे विगत वर्ष करोना काल में भी इसी नाली के गंदी दूषित पानी में जीवन बसर करने को मजबूर थे और निगम के द्वारा सारी तरह की टैक्स भी ली जाती थी और सुविधा नग्न थी