कैमूर के एक ही विद्यालय की तीन बेटियों ने कीर्तिमान स्थापित कर रचा इतिहास:-



राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता मे +2आदर्श उच्च विद्यालय रामगढ़ की तीन बेटियों ने विद्यालय को शानदार कीर्तिमान स्थापित करते हुए उपलब्धि प्रदान कराया।कैमूर की सुर परी तनु यादव ने शास्त्रीय संगीत में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कैमूर वासियों को इतराने गर्व करने का मौका प्रदान किया है।शनिवार को उसने राग मालवा की प्रस्तुति करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।बता दें कि तनु यादव+2आदर्श बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ की दसवीं कक्षा की छात्रा है।वह दो वर्ष मे चार बार शास्त्रीय संगीत की जिला टॉपर रह चुकी हैं। वहीं प्रतियोगिता मे पेंटिंग मे अपने चित्रकारी से सबका मन मोहते हुए स्नेहा कुमारी ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।स्नेहा भी पूर्व मे जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी कला का लोहा मनवा चुकी है जबकि नृत्य कला मे तीसरा स्थान प्राप्त कर पायल कुमारी ने विद्यालय के नाम एक और उपलब्धि जोड़ दी। तीनों बच्चियां एक ही विद्यालय की छात्राएं हैं।बच्चियों की उपलब्धि से गदगद विद्यालय के राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मुझे आशा था कि कम से कम दो बेटियां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करेंगी लेकिन यह सफलता भी कोई कम नही है हमलोगों का प्रयास रहेगा कि विद्यालय की बेटियां और शानदार प्रदर्शन करें इसके लिए आगे से और प्रयास किया जाएगा।उन्होंने आगे कहते हुए कहा कि मुझे आशा और पूर्ण विश्वास है कि आगे बेटियां और शानदार प्रदर्शन करेंगी पोजिशन मायने नहीं रखता बच्चियों का भाग लेना ही अपने आप मे बहुत कुछ है।