कालीरावन राजकीय स्कूल में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए*


हरियाणा/ हिसार ( राजेश सलूजा)

:कालीरावन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर जिला उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा शालिनी लाठर की अध्यक्षता में चलाया गया । प्रशिक्षण स्कूल प्रिंसिपल आशा रानी के निर्देशन में चलाया गया । प्रशिक्षण शिविर का प्रशिक्षण रमेश कुमार सी0डी0 आई0 द्वारा दिया गया । इस दौरान रमेश कुमार सब इंस्पेक्टर ने स्कूली छात्र-छात्राओं को नागरिक सुरक्षा के बारे, आपदा के समय स्थितियों से निपटने के बारे, आपातकालीन स्थिति में बचाव के बारे, भूकंप, बाढ़, आग, प्राथमिक सहायता, यातायात नियम, रस्सो के बारे जानकारी, गांठ व लेसिंग की जानकारी, स्टेचर लेसिंग, आपातकाल बचाव के तरीके, सांप आदि बारे में प्रशिक्षण दिया गया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती आशा रानी द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण में भाग लेने पर बधाई दी व श्री रमेश कुमार सब इंस्पेक्टर द्वारा स्कूल में प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बच्चो को नागरिक सुरक्षा प्रमाण पत्र निर्गम किए। प्रिंसिपल आशा वर्मा, श्री यशपाल मोर, मुंशी राम ,अनिल कुमार ,अनिल नापा ,जय सिंह ,नवीन कुमार , पिंकी, कविता रानी ,रमेश चंद्र ,रंजीता, रणबीर , जयबीर झांझरिया, सचिन व मनोज सभी ने रमेश कुमार सी0 डी0 आई0 का धन्यवाद किया । जिसके बाद श्री रमेश कुमार को प्रसंसा प्रमाण पत्र व एक मोमेंटो देकर समानित किया गया। श्री रमेश कुमार सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस स्कूल के छात्र रहे और जिस मैडम से पढ़ाई की उन्ही के हाथो सम्मान पाकर बहुत गर्व महसूस किया। सभी छात्र छात्राओं ने स्कूल में प्रशिक्षण के दौरान जो सीखा उनके नमूने देकर दिखाए। और जो भी सीखा उससे एक दूसरे की मदद करने में भी अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।