कालिंदी इस्पात प्राईवेट लिमिटेड में प्रशासन ने लोगों की मांग पर जड़ा ताला



क्षेत्र के सरपंच व युवा वर्ग जो बीड़ा उठाए हैं हम उनके कदम से कदम मिला कर सहयोग करेंगे : डॉ प्रेमचंद जायसी

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तुरी। कोकड़ी, हरदी, जैतपुरी, भटचौरा, ठाकुरदेवा, बहतरा, रहटाटोर अन्य कई गांवों के सैकड़ों लोग कालिंदी इस्पात प्राईवेट लिमिटेड को बन्द करवाने की अपनी मांग को लेकर सभी ग्राम पंचायत के सरपंचों ने मिलकर आज कालिंदी इस्पात प्राईवेट लिमिटेड को प्रशासनिक अधिकारियों ने ताला जडा।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेमचंद जायसी मौके पर पहुंचकर लोगों के बीच कहा कि इस क्षेत्रों के सरपंचों ने सराहनीय काम किया जो आज सत्रह दिनों तक क्षेत्र के जनता के हित में डंटे रहे।आज जो क्षेत्र के सरपंच व युवा वर्ग जो बीडा उठाए हैं हम उनके कदम से कदम मिला कर सहयोग देंगे और जो भी नेता अधिकारी जनप्रतिनिधि दलाली करेंगे उनके खिलाफ भी आंदोलन करेंगे। उन्होंने ने कहां जो बीडा सरपंचों ने युवा व महिलाओं ने उठाया है उसमें प्रेमचंद जायसी कदम से कदम मिलाकर चलेगा चाहे कुछ भी हो हम जनता के साथ है और उनके हितों के लिए हमेशा मैदान में एकत्र होकर आवाज बुलंद करेंगे।
आज जो प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि फैक्ट्री में ताला जबतक लगा रहेगा जबतक प्रशासनिक जांच न हो जाए,उन्होंने कहा कि अगर दो तीन दिनों में न्यायिक निर्णय नही निकला तो हम सभी गांव व सरपंचों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।