मस्ती में कानपुर पुलिस : बनियान पहनकर ड्यूटी करने में इंस्पेक्टर रेऊना लाइन हाजिर

सुनील बाजपेई
कानपुर। मौका मिलते ही यहां की पुलिस मस्ती करने से नहीं चूकती। बनियान पहनकर ड्यूटी करने के रूप में या मस्ती यहां रेउना के इंस्पेक्टर श्रवण कुमार तिवारी को महंगी पड़ी। उन्हें कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया। मामला पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बनियान पहनकर ड्यूटी करने की जानकारी अधिकारियों को सोशल मीडिया के जरिए हुई। दरअसल आज शुक्रवार की दोपहर अचानक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अचानक उनका एक फोटो वायरल होने लगा, जिसमें देखा जा रहा है कि वह बनियान पहनकर थाने की महिला डेस्क पर बैठे हुए थे। जिसको लेकर तरह तरह के सवाल उठने लगे और तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया।
यहां जिस इंस्पेक्टर श्रवण कुमार तिवारी के लाइन हाजिर होने की बात की जा रही है वह कानपुर के साउथ जोन के रेउना थाना प्रभारी थे। उन्हें ड्यूटी के समय वर्दी पहनने के नियम को नहींनिभाने की वजह से हीलाइन हरित करने के रूप में दंडित किया गया जो कि पूरे विभाग में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।