करंट युक्त बिजली तार की चपेट में आने से 02 लोगों की हुई मौत



*आरोपी गिरफ्तार कब्जे से बिजली तार, बैटरी, सोलर पैनल, झटका मशीन, की गई जप्त*


समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तुरी। थाना पचपेड़ी में मृतक राजेश यादव एवं एवं लखन केवट की मृत्यु के संबंध में मार्ग 44/23 ,45/23 धारा 174 जा फ़ौ दर्ज कर दिनांक 18.08.23 को दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया गया मृतिको का पीएम रिपोर्ट सीएचसी से प्राप्त होने पर मृत्यु का कारण इलेक्ट्रिक शॉक पाया गया मर्ग जांच के दौरान गवाहों को कथन लिया गया गवाहों ने कथन में बताया कि देवचरण केवट अपने सब्जी बाड़ी के चारों ओर बिजली तार फैलाकर रखा है जिसकी चपेट में आकर मृतक राजेश यादव एवं लखन केवट की मृत्यु हो गई है जांच के आधार पर आरोपी देवचरण केवट के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270/ 23 धारा 304 भादवि दर्ज कर विवेचना की गई आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा बताया गया कि सब्जी चोरी रोकने के लिए उसने अपने खेत बाड़ी के चारों ओर बिजली करंट युक्त तार बिछाया था जिसकी चपेट में आकर मृतक राजेश यादव और लखन केवट की मृत्यु हो गई आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर बिजली तार जीआई तार ,सोलर पैनल, झटका मशीन ,बैटरी जप्त किया गया है आरोपी देवचरण केवट पिता जेठू राम केवट उम्र 35 साल निवासी बसंतपुर को को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, स उ नि शिव कुमार साहू,
आरक्षक देवेंद्र मरकाम , किशन राय , दिलहरण पैकरा, सागर खटकर का विशेष योगदान रहा ।