ए एन एस कालेज मे मनाया गया कारगिल विजय दिवस कारगिल युद्ध पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का किया प्रदर्शन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार)26 जुलाई 2024 अनुग्रह नारायण स्मारक कालेज नबीनगर मे कारगिल युद्ध विजय दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल युद्ध पर पोस्टर और भाषण का प्रस्तुतिकरण किया। वहीं महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा कारगिल युद्ध के संबंध में व्याख्यान के ज़रिये युद्ध के राजनीतिक, आर्थिक एवं कूटनीतिज्ञ पक्ष के विषय में जानकारी दी गई। कालेज के प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कारगिल के शहीदों के स्मरण में एनसीसी के प्रयासों की सराहना किया और कहा कि इस युद्ध में अधिकतर युवा सैनिक शहीद हुए थे। व्याख्यान मे प्रो ऋत्विक ने युद्ध के सामरिक महत्व पर बिस्तर से प्रकाश डाला। एनसीसी प्रभारी ले. अक्षय जैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विशेष रूप से कैडेट्स को उत्साहित करने के लिए आवश्यक होते हैं। वहीं कार्यक्रम में कारगिल युद्ध पर आधारित डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर कैडेट नंदिनी कुमारी, अंशु, दीक्षा, रीमा एवं सुमन द्वारा भाषण एवं पोस्टर प्रस्तुत किए गये। मौके पर डॉ मदन रजक,जयप्रकाश, डॉ आफ़ताब अहमद, अरुण कुमार सहित 13 बिहार बटालियन से हवलदार प्रेम गुरंग मौजुद थे।