कारगिल विजय दिवस भारत देश के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है ——- सत्येन्द्र रंजन ।

जिला ब्यूरो अरवल
मृत्युंजय कुमार

अरवल ज़िला लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत देश के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है । कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है । भारत मे प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है । इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ते हुए कारगिल की पहाड़ियों में भारतीय जवानों ने तिरंगा झंडा लहराया और युद्ध समाप्त हुआ और इस युद्ध मे भारत विजयी हुआ । कारगिल विजय दिवस युद्ध मे शहीद हुए जवानों के सम्मान हेतू यह दिवस मनाया जाता है ।