दिग्दर्शक अल्ताफ दादासाहब शेख के हाथों पोस्टर फ्रेम उपहार. २५ अक्तूबर को वर्ल्ड प्रीमियर
पुणे ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – सोलापूर जिले के सुपुत्र तथा लेखक, दिग्दर्शक अल्ताफ दादासाहब शेख इनकी महाराष्ट्र के भूतपूर्व कॅबिनेट मंत्री वि. आबासाहब तथा गणपतराव देशमुख के जीवनपर आधारित “कर्मयोगी आबासाहेब” इस फ़िल्म के पोस्टर का उद्घाटन आबासाहब के तत्कालीन कॅबिनेट सहयोगी भूतपुर्व कृषी मंत्री दादासाहब जाधवराव इनके करकमलों द्वारा किया गया। इस मौक़ेपर भूतपूर्व कृषि मंत्री दादासाहब जाधवराव इन्हें दिग्दर्शक, लेखक अल्ताफ दादासाहब शेख एवं सत्यशोधक बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष विशाल धेंडे इन्होंने “कर्मयोगी आबासाहेब” फ़िल्म का पोस्टर फ्रेम उपहार स्वरूप प्रस्तुत किया।
२५ अक्तूबर २०२४ को पूरे विश्व में हिंदी और मराठी भाषा में प्रदर्शित होनेवाली इस फ़िल्म को रिलीज़ होने से पहले ही आंतरराष्ट्रीय तर्ज़ के तीन पुरस्कारों से सम्मानित किया हैं। तथा वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड भी दर्ज़ हैं। साथ ही साथ इस फ़िल्म को इंटरनॅशनल फिल्म फेस्टिवल में नामांकन मिला हैं।
विदेशों में भी इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग संपन्न हुईं हैं। फ़िल्म के चाहनेवालों में फ़िल्म के प्रदर्शन को लेकर उत्सुकता काफ़ी बढ़ रही हैं।