कटोरिया निकाय चुनाव में ठाकुर घराने की शिक्षित पुत्रवधू सपना शिवानी ने लहराई परचम*

*
दैनिक समाज जागरण
जिला ब्यूरो उमाकांत साह
बांका/कटोरिया:-कटोरिया नगर पंचायत घोषित करने के बाद पहली बार निकाय चुनाव मेंं कई दिग्गज उम्मीदवार को पछाड़ कर कड़ी मुकाबला के साथ कटोरिया बाजार के समाजसेवी ठाकुर घराने की शिक्षित पुत्रवधू सपना शिवानी ने अपने प्रतिद्वंदी से 88 मतों से पराजित कर कटोरिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बन कर जीत का परचम लहराई। बता दें कि सौरव सिंह के धर्म पत्नी सह कटोरिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद
सपना शिवानी को कुल 2430 मत प्राप्त हुए ,वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी ज्योति कुमारी को 2342 मत मिला। जबकि तीसरे स्थान पर पूर्व विधायक पप्पू यादव की धर्मपत्नी बेबी देवी को 1785 मत प्राप्त हुए , तथा चौथे स्थान पर प्रियंका मलिक को 1245 ,  पांचवें स्थान पर पुष्पा सिंह को 1033, छठे स्थान पर बुधनी देवी को 856 सातवें स्थान पर कटोरिया के जाने-माने प्रभात खबर पत्रकार दीपक चौधरी के धर्मपत्नी स्नेहा चौधरी को 418 मत,एवं आठवें स्थान पर शांति देवी को 161 मत प्राप्त हुए। विदित हो कि
पहली बार में ही ठाकुर खानदान की बहू ने कटोरिया नगर पंचायत के कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है।कटोरिया नगर पंचायत चुनाव जीतने के बाद कटोरिया चौक पर समर्थकों द्वारा जमकर आतिशबाजी एवं नारे लगाए गए। जीत के बाद मुख्य पार्षद के समर्थकों के अलावा पुर्व मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, पुर्व पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता आदि में काफी उत्साह देखा गया। नवनिर्वाचित कटोरिया के मुख्य पार्षद सपना शिवानी ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता नगर पंचायत कटोरिया का चौमुखी विकास, मरीजों को बेहतर उपचार हेतु एम्बुलेंस सेवा एवं महिलाओं को रोजगार देना रहेगा।