छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैम्पियनशिप
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का खिताब लगातार दूसरी बार कवर्धा सुपर किंग्स ने जीत लिया है। छत्तीसगढ़ कबड्डी लीग पुरुष वर्ग की दसवीं
चैम्पियनशिप संजय तरण पुष्कर ग्रीन पार्क खेल मैदान मुंगेली नाका बिलासपुर मे आयोजित की गई। ट्रॉफी का ख़िताब लगातार दूसरी बार कवर्धा सुपर किंग ने हरिकेन मुंगेली को फाइव फाइव रेड मे 1 अंक से हराकर जीता। एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया की जिला कबड्डी संघ बिलासपुर व नगर कबड्डी संघ की मेजबानी मे चार दिवसीय रात्रिकालीन पुरुष प्रो छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे पहली बार मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए रिवीव सुविधा आयोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई। प्रतियोगिता मे 8 टीमें शामिल थी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बहुत रोमांचक रहा मैच 34-34 अंको पर समाप्त हुआ। कबड्डी खेल नियम से दोनों टीम का फैसला 5-5 रेड पर हुआ। कवर्धा सुपर किंग्स 6 -5 के मुकाबले मुंगेली को 1 अंक से हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बना। इससे पहले सेमीफाइनल मे मैच मुंगेली विरुद्ध गोंडवाना पथरिया के मध्य खेला गया जो 29-29 अंको पर समाप्त हुवा 5-5 रेड मे हरिकेन मुंगेली ने 6-4 के मुकाबले 2 अंको से पथरिया को हराकर फाइनल मे प्रवेश किया था। दूसरा सेमीफाइनल मैच कवर्धा सुपर किंग्स विरुद्ध बलौदा बाजार के मध्य खेला गया जिसमे कवर्धा ने बलौदाबाजार को 32-32 के मुकाबले 1 अंक से हराकर फाइनल मे पंहुचा था। स्पर्धा में 96 पुरुष खिलाडी, 8 कोच व 8 मैनेजर टीम मे शामिल थे। छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ से चयनित सोलह निर्णायक शामिल थे। मंच संचालन डॉ. सुरेश शुक्ला व डॉ. शंकर यादव ने किया। मैच मे कमेंट्री राजकुमार राज, बंधन सिंह राज व भारत राज ने किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री व बिलासपुर सांसद तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, फील ग्रुप चेयरमैन प्रवीण झा, पूर्व बेलतरा विधायक रजनीश सिंह संजीवनी हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. विनोद तिवारी, डॉ. विनायक नेत्रालय डायरेक्टर डॉ ललित माखीजा विजेता टीम कवर्धा सुपर किंग्स को प्रथम पुरस्कार फील ग्रुप चेयरमैन प्रवीण झा के द्वारा 1,00000 रु व ट्रॉफी, द्वितीय पुरुस्कार उपविजेता टीम हरिकेन पैसन मुंगेली को अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर श्री जीवन मिश्रा के द्वारा 71,000 रु व ट्रॉफी तृतीय पुरस्कार तीसरे स्थान पर रही टीम बलौदाबाजार वारियर्स को विनायक नेत्रालय डायरेक्टर डॉ ललित माखीजा के द्वारा 51000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरस्कार गोंडवाना फाइटर पथरिया को 31000 रु ट्रॉफी प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी कवर्धा सुपर किंग्स के प्रो कबड्डी खिलाडी केशव गुज्जर को 21000 रु, व ट्रॉफी बेस्ट रेडर मुंगेली टीम के सचिन को 15000 रु व ट्रॉफी, बेस्ट लेफ्ट कार्नर कवर्धा किंग्स के हिमांशु को 5100 रु व ट्रॉफी बेस्ट राइट कार्नर मुंगेली टीम के नितेश साहू को 5100 रु व ट्रॉफी, बेस्ट लेफ्ट कवर गोंडवाना फाइटर पथरिया के रवि साहू को 5100 रु व ट्रॉफी व बेस्ट राइट कवर मुंगेली टीम के फूलचंद को 5100 रु व ट्रॉफी दिया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैयरमेन हेमंत यादव, आयोजन समिति अध्यक्ष जीवन मिश्रा, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव प्रदीप यादव, जिला खेल अधिकारी अवधराम चंद्राकर, अध्यक्ष श्री गुरु तेग बहादुर शिक्षण समिति अजित सिंह भोगल,व्यायाम शिक्षक केपी कश्यप, आनंद सिंह बास्केटबॉल कोच, रामकुमार टंडन, महेन्द्र पटेल, धनी राम यादव, राकेश बातवे, आशीष मिश्रा, बलवंत झा, राकेश देवागन, बद्री राजपूत, जितेंद्र मिश्रा, कौशल कश्यप आदि की मुख्य भूमिका रही।
