काव्य किरण ने बैडमिंटन के खेल में अपने माता पिता के साथ पूरे पाकुड़ जिले वासियों का नाम किया रौशन.

दैनिक समाज जागरण संवाददाता अभिषेक तिवारी

पाकुड़ रानी ज्योतिर्मय हाई स्कूल की छात्रा काव्य किरण का सलेक्शन बैडमिंटन के खेल के लिए झारखंड सरकार की तरफ से हुआ है,काव्या किरण ने छोटी सी उम्र मै एक बड़ी सफलता हासिल की है,अंडर 11 और अंडर 13 दोनो ग्रुप में काव्या किरण का सलेक्शन बैडमिंटन खेल के लिए हुआ है। काव्या किरण ने अपने माता पिता के साथ पूरे पाकुड़ झारखंड का नाम रोशन किया है,झारखंड की बेटी खेलेगी अब बैडमिंटन मैच,बधाई देने के लिए काव्या के घर लोगो का तांता लगा हुआ है, काव्या जो खुद बच्ची है और बड़ा मुकाम हासिल किया है, ,झारखंड राज्य बेंडमिंटम खेल की तरफ से काव्य किरण अंडर 11 का बैडमिंटन मैच लखनऊ में खेलेंगी और अंडर 13 का बैडमिंटन मैच नोएडा मैं खेलेगी,बेंडमिन्टम की प्रतियोगता मैच में हिस्सा लेंगी, काव्या के पिता अंशुमान पांडे ने कहा की मुझे अपनी बेटी के उपर गर्व है, उन्होंने कहा की मेरी बेटी काव्या किरण ने मेरा और पूरे पाकुड़ जिला का नाम तो रौशन किया है बल्कि मुझे तो नाज है अपनी बेटी के उपर उसने पूरे देश का नाम रौशन किया है,काव्या का बैच id 8114 है,जल्द ही काव्य लखनऊ और नोएडा में जीत का परचम लहरा कर पूरे देश में एक नया कृतिमान हाशिल करेंगी। बधाई देने के लिए पहुंचे प्रसन्ना मिश्रा,राहुल तिवारी ,अनिकेत गोस्वामी ,बादल शाह, नंदलाल ओझा, हिसाबी राय रणवीर सिंह ने दी बधाई।