सीने में जुनूं , आखों में श्रमेव जयते की चमक रखों- विक्रमा सिंह


अनूपपुर l
दोस्तों मनुष्य का कर्तव्य है प्रयास करना और प्रयास करना, सफलता, संयोग और वातावरण पर निर्भर करता है । व्यक्ति के जीवन में महत्वकांक्षा ,आशा और आकर्षण से भरा हुआ है ।
सीने में जुनूं , आखों में श्रमेव जयते की चमक रखों । शोषणकारी की सांसे थम जाये, आवाज में वो धमक रखों । उक्त उदगार आज बिजुरी में वार्ड नम्बर 14 में इण्टक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह ने कार्यकर्ताओं को शहीद सरदार भगत सिंह के जयन्ती के अवसर पर कहाँ l श्री सिंह ने तेजभान यादव इण्टक के नगर सचिव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहाँ कि मज़दूर हीतार्थ कोई नेता बोलने नहीं आयेगा l हम सब को मिल कर अब अपने कल्याण कारी विषयों को चिन्हित कर खुद ही पहल करना होगा l ब्लाक महामंत्री अशोक तिवारी ने कविता के चंद पंतियो से इण्टकजनों उत्साह भरने के पाया पुरजोर प्रयास किये l वही नगर इण्टक अध्यक्ष समेश यादव ने भी सरदार भगत सिंह का स्मरण करते हुये उनके जीवन से प्रेरणा लेकर मज़दूरो के पक्ष में खड़ा होने की बात कही l इण्टक जिला अध्यक्ष बालेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुये कहा कि निजी डाक्टरों के गैर जिम्मेदार रवैये से मज़दूर के बच्चा मर गये l नगर के जिम्मेदार नेतृत्व मौन क्यों है हम सब को मिलकर जाँच की माँग सरकार से करने की आवश्यकता है l इस कार्यक्रम में तेजभान सिंह परिहार नगर महामंत्री ,सोनू सिंह जिला कोषाध्यक्ष , सुरज केवट, भागवत प्रसाद केवट, अरविन्द चौधरी, भोला विश्वकर्मा, बलराम कुशवाहा, प्रेमलाल, गुरुदयाल चन्द्रा, सन्दीप सेन आदि शामिल रहे l

Leave a Reply