केंद्रीय विद्यालय एस.ई.सी.एल. जमुना कॉलरी में शिक्षक दिवस का आयोजन

जमुना-कोतमा-
ज्ञात हो कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूम-धाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके उपरांत सभी शिक्षकों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की विशेष कड़ी में अंधा युग नाटक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य पात्र अश्वत्थामा का ओजपूर्ण अभिनय संगीत शिक्षक श्री शरदेन्दु प्रियदर्शी ने निभाया। तत्पश्चात कक्षा 12वीं के छात्रों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिनमें सभी छात्रों ने शिक्षक की भूमिका में रहकर पुष्पगुच्छ के साथ सभी शिक्षकों को सम्मानित किया । प्राचार्य श्री मनोज कुमार ने शिक्षा के महत्व और शिक्षक की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए छात्रों को आशीर्वचन के रूप में संबोधित किया । इसी क्रम में शिक्षकों के लिए क्रिकेट और वालीबॉल खेल का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम की कार्य-योजना कक्षा 12वीं के छात्रों द्वारा बनाई गई और सफ़ल संचालन सुश्री साजिदा(सी. सी.ए. प्रभारी) तथा सुश्री भावना ( जीव विज्ञान शिक्षिका) के द्वारा किया गया जिसमें समस्त विद्यालय परिवार का सक्रिय सहयोग रहा । अंत मे राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ ।