समाज जागरण दीपक सरकार
छत्तरपुर अनुमंडल क्षेत्र के पंचायत कवल राधेश्याम यादव की घर के सामने खड़ी स्कर्पिओ JH01Z9223 को मध्य रात्रि जला दिया गया। अपनी व्यान देते हुए राधेश्याम यादव ने कहा की जगरनाथ यादव पिता स्व सुवाई यादव, अनिल यादव पिता जगरनाथ यादव, सुनील यादव पिता जगरनाथ यादव ग्राम गुरदी एवं चाणर्धन यादव पिता रामसेवक यादव, नागेंद्र यादव पिता वशिष्ठ यादव, सुनील यादव पिता हरिहर यादव ग्राम बघमाडा के रहने वाले है, इनके बिच बालू उठाव को लेकर पहले विवाद हुई थी जिसमे हमें जन से मारने की धमकी दिया, और हम अपने घर आ गए इसी दिन मध्य रात्रि मे मेरे घर पर खड़ी स्कोर्पियो को उक्त लोगो ने आग लगा दी जिससे गाड़ी जलकर खाख हो गई, ज़ब जलती गाड़ी का टायर फटा तो आवाज सुनकर ज़ब बाहर हम निकले तो देखें की ट्रैक्टर मे भी आग लगी हुई थी तब हल्ला सुनकर अगल बगल के लोग दौड़कर काफ़ी मशक्त से आग बुझाया, वहाँ पर मैंने देखा की कुछ लोग भाग रहे है, मुझे पूरा विस्वास है की हमारी गाड़ी को इन्ही लोगो ने ही आग लगाकर जलाया है।
