धनपुरी। एसईसीएल ने अपना 40 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।एसईसीएल मुख्यालय में इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिसने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक मंडल, सीवीओ, संचालन समिति, कल्याण बोर्ड, सुरक्षा समिति, सिस्टा, कौंसिल एवं ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए अधिकारी-कर्मचारीगण, विभिन्न विभागाध्यक्षों व स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (कोल इण्डिया लिमिटेड की अनुषंगी कम्पनी) अंडर ग्राउंड विजन लीडर शीप अवार्ड 2023-24 श्रेष्ठता प्रमाण पत्र वर्ष 2024-25 एसईसीएल के 40 वां स्थापना दिवस पर अंडरग्राउंड विजन में खैरहा भूमिगत माइंस के खान प्रबंधक एसपी सिंह को प्रथम अवार्ड मिला है। राजेंद्रा भूमिगत माइंस खान प्रबंधक राजेश खंपरिया को द्वितीय अवार्ड तथा बंगवार भूमिगत माइंस खान प्रबंधक आर के कुर्रे को तितीय अवार्ड मिला। वहीं एसईसीएल ओवरऑल सोहागपुर एरिया को तृतीय पुरस्कार सोहागपुर एरिया महाप्रबंधक बी श्री कृष्ण को मिला है।
श्री एस पी सिंह, प्रबंधक खैराहा खदान को सोहागपुर क्षेत्र के प्रथम श्रेष्ठ प्रबंधक हेतु चयनित किया गया है। कम्पनी ने उनके इस श्रेष्ठ कार्य हेतु यह प्रमाण पत्र प्रदान किया है। खैरहा भूमिगत खदान सोहागपुर क्षेत्र, वर्ष 2024-25 एस.ई.सी.एल. को उत्कृष्ट समस्त कार्य निष्पादन हेतु द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।उत्कृष्टता कार्य के लिए प्रमाण पत्र औरअवार्ड सीएमडी डॉक्टर प्रेम सागर मिश्रा के द्वारा प्रदान किया गया।
कालरी अधिकारी कर्मचारियों श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी रावेंद्र शुक्ला,राजेश चंद्र शर्मा राजू अग्रवाल गोविंद अग्रवाल राम सिंह जयदीप पाल शिवनारायण मिश्रा मुरलीधर त्रिपाठी आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।