खो खो खेल में 9 अंको के अंतर से पचपेड़ी महाविद्यालय ने जीत हासिल किया, राज्य स्तरीय के लिए हुए चयन।



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

पचपेड़ी ।महाविद्यालय परिक्षेत्र स्तरीय
द्वितीय राष्ट्रीय अंडर- 23 एथलेटिक्स (महिला/पुरूष)2022 के अंतर्गत
कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता 2022- 23 बहतराई स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बी.एस. सी. अंतिम वर्ष के स्वयंसेवक प्रदीप कैवर्त को कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.जायसी ने अपने मार्गदर्शन में महाविद्यालय स्तर पर एथलेटिक्स में चयन कर अधोलिखित प्रतिस्पर्धा में भेजा जिसमें खो -खो खेल में
दिनांक 10 नवंबर 2022 के फाइनल स्पर्धा में रतनपुर के साथ मैच में 6 के मुकाबले 9 अंको के अंतर से पचपेड़ी महाविद्यालय ने जीत हासिल किया
जिससे प्रदीप कैवर्त का राज्य स्तर रायपुर छत्तीसगढ़ में चयन हुआ इस शानदार जीत पर महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रदीप और उनके टीम को अनंत शुभकामनाएं दी।