अपहरण मामले के दोषी तस्लीम अंसारी को भेजा जेल, अपहृद युवती बरामद

दैनिक समाज जागरण,संवाददाता,बिकाश

ईचागढ़: सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत झिमड़ी गाँव के पीड़िता युवती को पुलिस सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी तस्लीम अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना गुरुवार रात की है जब तस्लीम अंसारी नामक एक मुस्लिम व्यक्ति झिमड़ी गांव की एक महतो युवती के घर में घुसकर बंदूक की नोक पर अपहरण करने का आरोप लगा। इसको लेकर युवती के परिजनों नें नीमडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों एवं ग्रामीणों में आक्रोश में आकर आरोपी के कर चढ़ाई कर दी, जिसमें दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी ।

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं स्थिति पर संयम बनाने में जुटी, इस बीच बचाव में पुलिस द्वारा भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, इसके बाद मामला बिगड़ गया और ग्रामीणों ने आरोपी से जुड़े तीन दुकानों पर एक घर में आग लगा दी इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिससे कई पुलिस कर्मी की भी घायल हुई । घटना को लेकर मौके पर सरायकेला उपायुक्त एवं एसपी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया जा सके । नीमडीह सीओ और वीडीओ जैसे प्रशासनिक अधिकारी शांति बनाए रखने के लिए झिमडी गांव पहुंचे हैं । वहीं प्रशासन द्वारा शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किया जा रहा है ।

फिलहाल 15 मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है एवं झिमड़ी गांव से होकर गुजरने वाली मिलनचौक – आदारडीह मुख्य सड़क मार्ग पर तीन चेक नाका बनाया गया है जिससे आने जाने वाली वाहनों की जांच की जा रही है उसके बाद ही उन्हें आने-जाने के लिए अनुमति प्रदान की जा रही है

Leave a Reply