भाजपा के द्वारा इटवां सूर्य मंदिर परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।

जिला ब्यूरो अरवल
मृत्युंजय कुमार

अरवल प्रखंड अंतर्गत इटवां सूर्यमंदिर परिषर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री दीपक कुमार शर्मा जी ने किया जबकि संचालन भाजपा के प्रवक्ता भास्कर कुमार ने किया।इस किसान चौपाल में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव जी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पपया गोड जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । किसान चौपाल में किसानों की समस्याओं से रूबरू होने का अवसर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मिला और उसका निराकरण करने का अथक प्रयास एवं किसानों के बीच जाकर भरोसा दिलाया एवं कहा कि आप के हितों की रक्षा एवं आपका अधिकार की लड़ाई हमेशा से भारतीय जनता पार्टी करती आई है और आगे भी जारी रहेगा। किसानों ने बताया की यूरिया खाद कि काफी किल्लत है समय पर नहीं मिल पा रहा है एवं सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं है जो काफी गंभीर एवं चिंताजनक बात है वक्ताओं ने कहा की किसान इस देश के अन्नदाता है इनकी समस्याओं को भारतीय जनता पार्टी गंभीरता से लेती है और अविलंब सभी समस्याओं पर विमर्श कर सभी समस्याओं को निष्पादित करने का कार्य किया जाएगा किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राम विनय शर्मा जी एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगदीश यादव जी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेंद्र नारायण जी ,भाजपा महामंत्री श्रीकांत शर्मा जी ,भारद्वाज गिरी जी इसकार्यक्रम के प्रभारी कन्हैया चंद्रवंशी जी ,मनीष बरमहारसी जी ,शशि भूषण भट्ट जी ,गौरव जी ,प्रिंस जी ,सुजीत भारती ,एवं अनेको किसान उपस्थित हुए।