किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की 16 हजार करोड रुपए देशभर में 12 करोड़ किसानों के खातों में,,,

किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की 16 हजार करोड रुपए देशभर में 12 करोड़ किसानों के खातों में,,, कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आमजन के साथ सम्मिलित हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

।बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की 16 हजार करोड रुपए देशभर 12 करोड़ किसानों के खातों में जमा किया.. देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण पूरे देश में किया गया .

इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आमजन के साथ सम्मिलित होकर देखा..

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश के किसानों की उन्नति और बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है इसी के तारतम्य में आज प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली त्योहार से पहले देश के किसानों को 16 हजार करोड रुपए का तोहफा दिया है..

इसके साथ ही देशभर में 600 कृषि समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन भी किया गया है.. किसी समृद्धि केंद्रों में उचित मूल्य पर खाद एवं अन्य सामग्री उपलब्ध होगी जिससे किसानों को कम दामों में कृषि संबंधित सामग्री मिलेगी इससे किसानो को बेहतर व्यवस्था के साथ अपनी आय दोगुनी करने का अवसर भी मिलेगा.

सांसद ने यह भी कहा की निश्चित ही देश में किसानो को पहले की अपेक्षा लाभ मिलने लगा है और किसान भी खुश है,उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र की तारीफ़ करते हुए कहा की यहाँ पर भी किसानो को बहुत सी जानकारियों का लाभ लेते है,जिससे फसल खेती और उत्पादन में काफी फायदा मिलता है.

वही बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने भी पीएम की जमकर तारीफ़ की और किसानो की सरकार कहा,उन्होंने कहा की देश अब विकास की तरफ बढ़ते जा रहा है और किसानो को भी खेती किसानी करने में अच्छा लग रहा है.

इस अवसर पर किसान नेता राकेश तिवारी,केवीके प्रमुख डॉ ,एसपी सिंह,डॉ शिल्पा कौशिक,डॉ अमित शुक्ला,डॉ निवेदिता पाठक, पंकज मिंज,अंजुली मिश्रा.स्वाति शर्मा, श्रीमती सुशीला ओहदार चंचला रानी पटेल,समेत अन्य लोग मौजूद रहे.