चार के चार मुकाबले जीत किशनगंज नाईट राइडर्स रही अजेय,तो रॉयल रेडर्स के जीत का रथ सीमांचल ने रोका

अंतिम ओवर में अविस्मरणीय गेंदबाजी कर लोकल बॉय साकिब कमर ने रॉयल रेडर्स के जीत के मंसूबों पर फेरा पानी

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
27 फरवरी। प्रीमियर लीग के आठवें दिन के दोनों मुकाबले नजदीकी और रोमांचक रहे।पहले मुकाबले में किशनगंज रॉयल्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।टॉस के लिए डॉ शिल्पा गुप्ता ने सिक्का उछाला।आईपीएल खेल चुके वीर प्रताप सिंह के 30 रनों और प्रशांत के 31 रनों के योगदान के चलते नाईट राइडर्स ने 138 रनों का स्कोर खड़ा किया।139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज रॉयल्स निर्धारित ओवरों में 130 रन ही बना सकी इस तरह 8 रनों से रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा।बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रशांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।प्रशांत को जयेश मेनन, सीनियर टेरिटरी मैनेजर, जी लर्न लि और सलीमा रोइ,किड्जी की को-ऑर्डिनेटर के हाथों दिलवाया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार।आपको बता दें कि पूरे श्रृंखला में दीपक अग्रवाल,मनोज अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल की ओर से प्रायोजित है मैन ऑफ द मैच के लिए चांदी के सिक्के।
वहीं रॉयल रेडर्स और सनराइजर सीमांचल के बीच हुआ मैच भी काफी रोमांचक रहा।अंतिम ओवर में लोकल बॉय साकिब कमर की सधी गेंदबाजी ने रॉयल रेडर्स के जबड़े से मुकाबला छीन लिया।इससे पूर्व टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने निर्धारित ओवर में 152 रन बनाए।टॉस लक्ष्मी वुड क्राफ्ट के निदेशक दीपक अग्रवाल ने करवाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे रेडर्स के बल्लेबाज आकाश राज ने अपनी टीम को लगभग जीत दिलवा ही दी थी।किंतु अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आये लोकल बॉय साकिब कमर ने रेडर्स की जीत को हार में बदल दिया।रेडर्स 144 रन ही बना पाया और 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा।राहुल को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।उन्हें सुन्दरबाड़ी के मुखिया तनवीर के हाथों पुरस्कृत करवाया गया।

Leave a Reply