विवेक कुमार संवाददाता समाज जागरण!
कृष्णा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट मौरावां रोड मोहनलालगंज के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया।सिसेंडी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया रैली में शामिल छात्र व छात्राओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। रैली कृष्णा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट से शुरू हो कर सिसेंडी एवं विभिन्न क्षेत्रों से होकर कृष्णा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के परिसर में आकर संपन्न हुई। प्रधानाचार्य डाक्टर विजय कुमार ने बताया कि एड्स एक भयावह बीमारी है। इसका बचाव ही एकमात्र उपाय है। इसके जांच एंव इलाज से संबंधित सलाह सरकारी अस्पतालों नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। रोगी की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है। उन्होंने कहा कि रोगी का इलाज अगर समय से शुरू कर दिया गया तो निश्चित रूप से उसकी उम्र बढ़ जाती है। रोगी के साथ बात करने, खाने, पीने से इसका संक्रमण नहीं होता। एचआइवी सिर्फ संक्रमित खून चढ़ाने, संक्रमित सूई के प्रयोग करने, संक्रमित माता के गर्भ में पल रहे बच्चे को सबसे अधिक एचआइवी संक्रमण का खतरा रहता है। इसके अलावा असुरक्षित यौन संबंध इस रोग के लिए सबसे बड़ा कारण बनता है। लोगों को एड्स के प्रति जागरूक रहना होगा। इस दौरान कृष्णा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के निदेशक डाक्टर तेजल जे चतुर्वेदी, डाक्टर अनुराग चतुर्वेदी,उप प्रधानाचार्य अनुराग सिंह चौहान, उमाशंकर मौर्या, समेत एच आर व अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।