प्रखंड क्षेत्र के कालापट्टी गांव में कुम्हार (प्रजापति) सम्मेलन में उमड़ी लोगों की भीड।

अमरेश कुमार/समाज जागरण, पीपरा, सुपौल



जिले में पिपरा प्रखंड क्षेत्र के कालापट्टी गांव में आज कुम्हार जाति का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे इलाके के तमाम जगहों से सैकड़ों की संख्यां में प्रजापति समाज के लोग पहुंचे। सुपौल कुम्हार जाति जिलाध्यक्ष रामदेव पंडित के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा की उनकी सरकार से मुख्य मांग है कि उन्हें अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय। कहा आबादी के हिसाब से सत्ता या फिर प्रशासनिक महकमे उनकी भागीदारी नहीं हो पा रही है।

कहा कि आजादी के दशकको बाद भी कुम्हार जाति की स्थिति जस की तस है। इसी बात को लेकर वे तमाम लोग आज सम्मेलन के माध्यम से मंथन कर रहे हैं की आखिर क्यों उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा है। कहा की उन्हीं के वोट से लोग विधान सभा लोक सभा और ऊंचे ऊंचे पदों पर विराजमान हैं लेकिन खास कर कुम्हार जाति को कभी भी लोकसभा राज्य सभा या फिर विधान परिषद में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है, कहा जब तक उनके समाज को अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किया जाता है आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। इस प्रखंड स्तरीय बैठक में विभिन्न जिले के लोग मौजूद रहे।