————————
असम संवाददाता दैनिक समाज जागरण:
यह 26 सितंबर 2021 को असम के करीमगंज जिले में अंजुमन तरातोलुल कुरान बोर्ड के तहत कानाई बाजार क्षेत्र में हाफानिया, मदरसा, ताहफीजुल कुरान परिसर में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता के लिए स्वागत और पुरस्कार दिया जाएगा।छात्रों को नकद चेक और सर्टिफिकेट मार्कशीट वर्ड बुक से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार समारोह 12 जून 2022 को उस मदरसे में होगा। वहीं, विषयगत अज़ीमुशासन केरात माहफिल और अंजुमन का दूसरा वार्षिक अधिवेशन। इस दिन सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक कार्यक्रम शुरू होगा. कार्यक्रम में जिले के बाहर विभिन्न स्कूलों व मकतब मदरसों के छात्र-छात्राओं समेत प्रमुख उलेमा मौजूद रहेंगे. छात्रों के माता-पिता को आमंत्रित किया गया है। मौलाना कारी अबू बक्कर सिद्दीकी, अंजुमन तारतोलुल कुरान के अध्यक्ष और मौलाना कारी ए, के, एम, कामिल हुसैन मौजूद होंगे। हजरत मौलाना अबुल खैर के बेटे महबूब बरभुना, अल्लामा के बेटे डॉ तैबुर रहमान बरभुना महफिल में मुख्य अतिथि होंगे। हजरत मौलाना कारी मोहम्मद अली साहिब शिक्षक, जामिया इस्लामिया हुसैनिया बाबू बाजार कैलाशहर उन्कोटि त्रिपुरा मौलाना एटीएम जाकारिया अल कासेमी शिक्षक, आशिमिया सीनियर मदरसा और डी’सालेकुज्जमां प्रोफेसर, पाथरकंडी कॉलेज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सम्मानित पाठकों में मौलाना कारी अबुल कलाम अल कासिमी होंगे। परीक्षा नियंत्रक एवं सलाहकार अंजुमन तारतोलुल कुरान एवं अन्य उलमा केरम शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। संगठन के संस्थापक और निदेशक, मौलाना कारी ए के एम, कामिल हुसैन और अध्यक्ष मौलाना कारी अबू बक्कर सिद्दीकी ने जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की उपस्थिति और सहयोग मांगा है।