कुटूम्बा प्रखंड़ के ग्राम बैराँव स्थित सूर्य मन्दिर तालाब पर छठ पूजा की सारी तैयारी कर ली गई हैं – कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ।



दैनिक समाज जागरण अनिल कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ औरंगाबाद (बिहार )

औरंगाबाद (बिहार ) 27 अक्टूबर 2022:-कार्तिक छठ पूजा की सारी तैयारी समय से पहले कुटूम्बा प्रखंड़ के ग्राम बैराँव स्थित सूर्य मन्दिर तालाब पर कर ली गयी है और इसबार भव्य तरीके से यहाँ लाइटिंग का व्यवस्था किया गया है तथा विशाल पंडाल लगाया गया हैं साथ ही छठ घाट की साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया हैं।
कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हूए कहा यहाँ पर दो तालाब स्थित हैं और लघु सिंचाई विभाग से पिछले दीन ही उड़ाही का कार्य किया गया हैं. तथा यहाँ पर सदियों से छठ मेला का आयोजन होते आ रहा हैं जिसमे आस- पास के करीब एक दर्जन गांव के श्रद्धालु घाट पर पहुंच कर छठ व्रत करते हैं। इस बार यहाँ कमिटी के तरफ से छठ व्रतियों के लिए व्यवस्था किया गया हैं और तीन दीन का कार्यक्रम रखा गया हैं। कमिटी के सदस्य गुडू कुमार सिंह, सरपंच संतोष कुमार सिंह, विकी कुमार, छोटू कुमार, सरोज कुमार सिंह, बमबम, साकेत, पिंटू, मोनू, शम्भू राय, सोनू, झुनझुन, फहीम, असलम, बादल, सौरभ इत्यादि छठव्रतियों के लिए विशेष सुविधाओं का ख्याल रखते हूए ब्यवस्था में जूट चुके है।