*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! लखीसराय जिले के 25 वें उप विकास आयुक्त के तौर पर सुमित कुमार ने पदभार ग्रहण करते हीं एक्शन मोड में आ गए हैं! लगातार उनके द्वारा कार्यों की समीक्षा की जा रही है तो वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद पदाधिकारीयों,अभियंताओं एवं कर्मियों द्वारा नए उप विकास आयुक्त का स्वागत सह सम्मान किया जा रहा है! आज लखीसराय की जिला परिषद की उपाध्यक्ष अनीता महतों एवं उनके पति व प्रतिनिधि मदन मंडल ने भी नए डीडीसी सुमित कुमार को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया साथ ही भरोसा दिया कि आपसी सामंजस बनाकर विकास कार्य की गति को तेज करने का काम करेंगे!वहीं नए डीडीसी सुमित कुमार ने कहा कि लखीसराय जिले का चौमुखी विकास करना उनका सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है!जिले को विकास की रौशनी से जगमग किया जाएगा सरकार की योजनाओं का आम लोगों तक लाभ पहुंच सके इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी!