लाखो की लागत से बना तहसील कचहरी सह कर्मचारी आवास : पैसे का दुरूपयोग का जीवंत नमूना



दैनिक समाज जागरण निशांत तिवारी प्रखंड संवाददाता हंटरगंज

चतरा (झारखंड) 04 मई 2023 हंटरगंज प्रखंड के गेंजना पंचायत मे बना हुआ तहसील कचहरी सह कर्मचारी आवास सरकारी पैसे के दुरूपयोग का जीवंत नमूना है जो झारखंड के विकास को मुंह चिढ़ाता हुआ नज़र आ रहा है। ऐसे भवन जिसमे सरकार के लाखो रुपये लगे है पर इसमे कभी भी इससे जुड़े कार्य या इससे जुड़े लोगो को नही देखा गया है आस पास के जनता से बात चित करने से ये पता चल रहा है जब से ये भवन बन कर तैयार हुआ तब से यहा कभी कोई रहने नही आया दबी जुबान मे जनता ये भी बोल रहे है की जब कर्मचारी को यहा रहना ही नही था तो ये भवन किस काम का। कुछ लोगो का कहना है की लगभग चार साल से बंद पड़ा है ये भवन इसके अंदर कबूतरो ने अपना बसेरा बना रखा है अंदर मे जन्मी घास खर पतवार सीढ़ियों पे जमी धुल और लगे हुए तालो के जंग ये खुद बता रहे है इसकी अपनी स्थिति । जनता का कहना है की आखिर क्यो नही रहते इसमे कर्मचारी वरिय पदाधिकारियों को ये पूछना चाहिए की आखिर क्यो बंद पड़ा है ये भवन और जब बंद ही रखना था तो इतने बड़े भवन बनाने की क्या जरूरत पड़ी थी चार साल लम्बी समय अवधी है जो सम्बन्धित विभाग के वरिष्ट पदाधिकारियों की कमी को दर्शा रही है जो निंदनीय है।