बाघ के खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसएसबी 29वीं वाहिनी और वन विभाग की संयूक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता*

दैनिक समाज जागरण
राकेश कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ गया।

गया(बिहार)4 मई2023 जिले के सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट एच. के गुप्ता एवं डी.एफ.ओ राजीव रंजन कुमार के निर्देश पर सशस्त्र सीमा बल इ कंपनी बीबीपेसरा, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट गया, वन्य प्राणी नियंत्रण ब्यूरो कोलकाता, एवं बिहार पुलिस की टेक्निकल टीम के संयूक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता प्राप्त हुआ है संयूक्त टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया और टिकारी ब्लॉक रोड के समीप एक अल्टो कार से आ रहे वाहन की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान आल्टो कार से बाघ की खाल को बरामद किया गया l रंगे हाथ दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाब हासिल की l
संयूक्त कार्रवाई के बाद विभाग के अधिकारी दोनो तस्कर को पूछताछ के लिए पंचानपुर ओपी ले गई। खाल की कीमत करोड़ो में बताई जा रही है। ओपी से पूछताछ कर टिकारी थाना लाया गया। टिकारी थाना में डीएसपी द्वारा भी पूछताछ की गई। हिरासत में लिया गया एक तस्कर टिकारी के रहने वाले एक बड़े चिकित्सक डॉ पी एन चौधरी के पुत्र अभिनव आनंद बताया जा रहा है वहीं दूसरा तस्कर कुंदन कुमार को चालक बताया जा रहा है।
वंही इस मामले को लेकर एस.एस.वी 29वीं वाहिनी बीबीपेसरा के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार ने बताया कि वन विभाग गया के साथ यह सफल ऑपरेशन किया गया है जिसकी निगरानी कमांडेंट 29 वी वाहिनी एवं डीएफओ गया का द्वारा की जा रही थी l टिकारी का रहने वाला तस्कर कुंदन कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दे रहा था l जिसे बिना मौका दिए टीम ने धर दबोचा l तस्कर के ऊपर वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 के तहत फॉरेस्ट ऑफिस गया में मामला दर्ज किया गया है l
वंही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम मुख्य आरोपी की टोह में है जो एक महिला तस्कर बताई जा रही है। महिला तस्कर टिकारी थाना क्षेत्र की ही है व कई दिनों से तस्करी की कारोबार में संलिप्त है।पूर्व में भी बाराचट्टी एरिया से सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी ने बाराचट्टी वन विभाग के साथ मिलकर पैंगोलिन के स्केल बरामद किया गया था।