समाज जागरण मनोजकुमारसाह
गोड्डा मेहरमा प्रखंड केशोभापुर गांव में साप्ताहिक श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य व आकर्षक कलश शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें करीब 551 महिलाएं,युवती,किशोरी व अन्य श्रद्धालु ललाट पर चंदन, शरीर पर गेरुआ वस्त्र धारण किए, हाथ में भगवा ध्वज और सिर पर कलश लिए जय माता दी, हर हर महादेव, राधे राधे, जय श्री कृष्णा, जय बजरंगबली, जय श्री राम आदि का जय घोष करते हुए गांव भ्रमण कर रही थी तो ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा गांव राम मय हो गया हो। कलश यात्रा कथा स्थल शिव मंदिर परिसर से निकलकर सुखाड़ी शिव मंदिर होते हुए भल्लू के दुर्गा मंदिर के समीप नदी से कलश में जल भरकर विभिन्न टोला मोहल्ला का भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंची। जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया। कलश शोभायात्रा में मुख्य यजमान के रुप में बलराम ठाकुर, तुलाराम ठाकुर एवं बिनोद गोस्वामी सभी अपनी पत्नी के साथ थे। श्रीमद्भागवत कथा वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य मणि प्रकाश महाराज के मुखारविंद से संध्या चार बजे से रात्रि के आठ बजे तक सुनाया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनिने में कुमोद ठाकुर, अरूण साह, पूर्व मुखिया जय प्रकाश साह,पंसस प्रमोद कर्ण,संतोष साह,चंदन पासवान,दीपक ठाकुर,चंदन पंडित, कमलेश गोस्वामी, पत्रकार शिवम् गोस्वामी, श्रीदेव गोस्वामी सहित पुरे ग्रामीणों की ओर से अहम भूमिका निभाई जा रही है।