लोकमान्य तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पवार की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ द्वारा लोकमान्य तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पवार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी विकसित करें छात्र-छात्राएं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां शिक्षा से ज्ञान प्राप्त होता है वही संस्कार मजबूत जीवन की आधारशिला रखते हैं। सकारात्मक सोच के साथ छोटे-छोटे का लक्ष्य का निर्धारण कर प्राप्त करने हेतु निरंतर प्रयास करते रहें, शिक्षा उन्नति का सरल माध्यम है, यदि आपके पास लगन है, लक्ष्य है तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट के विषय विस्तार से जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डाक्टर पारूल सक्सेना ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव, सावधानियां एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी प्रदान किया । कार्यक्रम में पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम प्रकाश पाण्डेय ने पाक्सो अधिनियम के प्रावधानों के साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बच्चों के अभिभावक, माता या पिता जिनकी मृत्यु 1 मार्च 2020 से हुई है उनके दो बच्चों को 23 वर्ष की उम्र तक ढाई हजार रुपए प्रतिमाह प्रति बच्चे सहायता उपलब्ध कराए जाने का सरकार की तरफ से प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर पी एल वी महेंद्र त्रिपाठी ने यातायात नियमो के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। पी एल वी अमन त्रिपाठी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 सहित टोल फ्री नंबरो के बारे में जानकारी प्रदान किया। लोगों के प्रति आभार प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवारी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता संतोष पाण्डेय ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर गीरेंद्र द्विवेदी, विनीता सिंह ,एकता पाण्डेय , मनोरमा, पूनम दुबे ,राजेश मिश्रा सहित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply