पटना जिले के पालीगंज में एलआईसी अभिकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पालीगंज स्थित सेटेलाइट शाखा के मुख्य दरवाजे पर अभिकर्ता विश्राम दिवस के अवसर पर एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
जानकारी के सनुसार पटना जिले के पालीगंज में एलआईसी अभिकर्ताओं ने अभिकर्ता विश्राम दिवस के अवसर पर सोमवार को बाजार स्थित सेटेलाइट शाखा के पास जमा हुआ। जिसके मुख्य दरवाजे पर बैठकर अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। मौके पर अभिकर्ताओं ने काला कानून वापस लो का नारा भी लगा रहा था। मौके पर उन अभिकर्ताओं ने प्रीमियम वृद्धि घटाने, क्लाउ बैंक वापस लेने, बीमा धन पर बोनस बढ़ाने, पॉलिसी लेने के लिए उम्र सीमा बढ़ाने, पॉलिसी पर लोन की ब्याज कम करने, पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी कम करने, नई पॉलिसी लेने पर जीएसटी हटाने से पुराना कमीशन लागू करने की मांग कर रहे थे।
मौके पर जय प्रकाश कुमार, राकेश चन्द्र, अनिल कुमार, सरफराज आलम व लाल बिहारी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।