लाइफ सेवियर फाऊंडेशन बिहार का टी शर्ट हुआ लॉन्च

लाइफ सेवियर फाऊंडेशन का लक्ष्य , समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लाचार बेबस लोगों तक सेवा कार्यों को पहुंचाना: मनीष साह

फारबिसगंज ।

फारबिसगंज के लायंस क्लब पार्क में कल संध्याकालीन, संस्था ने अपने अभिभावक जन की मौजूदगी में अपना टी शर्ट लॉन्च किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अभिवावक के रूप में फारबिसगंज लायंस क्लब के डॉक्टर श्री अजय कुमार सिंह जी, बिहार के जाने माने बिजनेस टायकून श्री विजय प्रकाश जी, डॉक्टर रेशमा अली मैम , हीरो शोरूम के मालिक फारबिसगंज सहित कोशि जोन के प्रसिद्ध व्यवसायी अमित जी एवं डाँ साहिबा रेश्मा अली,डाँ रोहित बसाक,शिवानी सिंह, लक्ष्मी रंजन, डिम्पल देवी ,दीलिप पटेल अविनाश कनौजिया फारबिसगंज की अन्य हस्तियां मौजूद रहे ।
लाइफ सेवियर फाऊंडेशन पिछले कई वर्षों से विभिन्न सामाजिक कार्यों में निःस्वार्थ भाव से अपना योगदान दे रही है । जिसमें मुख्य रूप से रक्तदान, गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगियों का मुफ्त इलाज करवाना , गरीब परिवार के बहन बेटियों का विवाह करवाना, दुर्घटना में अपना हाथ पैर खो चुके गरीब लोगों का कृत्रिम हाथ पैर लगवाना, गरीब बेसहारा लोगों को कच्चा मकान बना कर देना, गरीब परिवार के बच्चों के लिए मुफ्त में उच्च एवं उत्तम शिक्षा का प्रबंध करवाना , वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्य शामिल हैं । संस्था के अध्यक्ष श्री मनीष साह, सचिव श्री आदित्य भगत , कोषाध्यक्ष श्री रजत रंजन अपनी पूरी टीम के साथ विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों में 24 घंटे, 365 दिन , तन मन धन से समर्पित रहते हैं । अध्यक्ष मनीष साह जी कहते हैं कि हमारी संस्था लाइफ सेवियर फाऊंडेशन का लक्ष्य , समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लाचार बेबस लोगों तक सेवा कार्यों को पहुंचाना है । बेसहारों का सहारा बनना हीं लाइफ सेवियर फाऊंडेशन का संकल्प है।।
लाईफ सेवियर के सदस्य रितेश राणा ,राजा दास ,सौरव ,पवन साह,धर्मवीर कुमार ,राहुल सनातनी, राहुल यादव,सुजीत सिंह,छोटु साह,सन्नी बहरदार, अभिषेक चौहान,मुकेश कुमार आदि ने खुशी जाहिर की।।