दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने बताया है कि दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर लोकशान्ति व्यवस्था बनाये रखने व विधिक व्यवस्था हेतु जनपद प्रतापगढ़ में संचालित आबकारी के समस्त अनुज्ञापनों यथा देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, भांग, बार, एफ0एल0-17, सी0एल0-2, एफ0एल0-2, एफ0एल0-2बी से मदिरा व मादक पदार्थो की विक्री अनुज्ञापन शर्तो के अधीन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगी। इस बन्दी के लिये सम्बन्धित अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल शुल्क देय नहीं होगा।