बच्चों को परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन में छिपकिली मिलने से मचा हड़कंप

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) नबीनगर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय सीमरी जैतिया मे बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन भेजा गया था उसके दाल में मरी हुई छिपकीली मिलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया।बताते चले की विद्यालयों में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन एन जी ओ के द्वारा भेजा जाता है।ऐसे मे एनजीओ की लापरवाही साफ झलकता है जबकि प्रखंड के लगभग सारे विद्यालयों मे मध्याह्न भोजन एनजीओ के माध्यम से ही भेजा जाता है।हालांकि बच्चों के बीच भोजन नहीं परोसा गया था नियमानुसार भोजन को पहले विद्यालय प्रधान और रसोईयां को चखना होता है।घटना गुरुवार की है ।इस बीच खबर अभिभावकों के बीच गांव में पहुंचने से हंगामा होने लगा जैसे तैसे मामला शांत हुआ।प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि मध्याह्न भोजन एनजीओ के माध्यम से बनकर आता हैभोजन आने के बाद रसोइया मिना देवी और देवरानी देवी द्वारा चखा गया था लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ। दाल मे मरी हुई छिपकिलि मिलने के बाद सारे भोजन को फेंक दिया गया।लेकिन ऐसे में प्रश्न उठता है कि जिस एनजीओ के ऊपर इतनी बड़ी जिम्मेवारी है वो इतनी लापरवाही से कैसे इतनी बड़ी योजना को संचालित कर रहा है जिसमे हजारों छात्रों के जिंदगी और भविष्य जुड़ा हुआ है।ऐसी घटना पर एनजीओ के साथ साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी उंगली उठना स्वाभाविक है।