गया शहर के स्थानीय भाजपा विधायक ने बाबा कन्या उच्च विद्यालय का किया शिलान्यास

दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ आनंद वरीय संवाददाता मगध प्रमंडल.
गया( बिहार )- गया शहर के स्थानीय रामचंद्र सिंह बनमाली बाबा कन्या उच्च विद्यालय मे नई सड़क, सरपंच मोहल्ला गया के विद्यालय भवन का शिलान्यास, राशि 14,99,000 के लागत से पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के कर कमलों द्वारा संपन्न किया गया. बताते चलें कि उक्त विद्यालय का स्थापना वर्ष 1966 ई० में किया गया था .58 वर्ष पुराने भवन होने के कारण जर्जर था . जो किसी भी समय मौत का गवाह बन सकता है. तथा अप्रिय घटना हो सकती है .राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया था. लेकिन भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। अंत में डॉ प्रेम कुमार के पहल पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के राशि से विद्यालय निर्माण का स्वीकृति प्राप्त हुआ है.और भवन का मार्ग प्रशस्त हुआ . स्थानीय विधायक डॉ प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि दिसंबर 2023 तक भवन का निर्माण पूर्ण हो जायेगा.वर्तमान में विद्यालय को विधायक द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन एवं विराज मोहनी कन्या मध्य विद्यालय में विद्यालय पढ़ाई की व्यवस्था की गई है. छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020_29 जुलाई 2020 को घोषित किया.1986 में जारी हुई नई शिक्षा नीति के 35 वर्षों बाद शिक्षा में मोदी सरकार का क्रांतिकारी परिवर्तन का कदम है.वर्तमान शिक्षा नीति 2020 अंतरिक्ष वैज्ञानिक के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित है.इसकी प्रमुख बातें हैं_वर्ष 2030 तक सफल नामांकन अनुपात 100% लाने का लक्ष्य है। शिक्षा क्षेत्र पर सकल घरेलू उत्पाद के 6% हिस्से के सार्वजनिक व्यय का लक्ष्य रखा गया हैमानव संसाधन प्रबंधन मंत्रालय का नाम परिवर्तित कर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है।पांचवी कक्षा तक शिक्षा में मातृभाषा,स्थानीय या क्षेत्रीय भाषा की शिक्षा के माध्यम को अपने पर बोल दिया गया है।मातृभाषा को कक्षा 8 और आगे की शिक्षा के लिए प्राथमिकता रहेगी।देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए भारतीय उच्च शिक्षा परिषद नामक एक एकल नियामक की परिकल्पना की गई है।पहले जहां 10+2+3 की संरचना थी. इसे बदलकर अब 5 +3 + 3 + 4 फॉर्मेट किया गया है।सभी विषयों की पढ़ाई अब विद्यार्थी कर सकेंगे।वैकल्पिक विषय के रूप में आर्ट वाले साइंस ले सकते हैं। साइंस वाले आर्ट का विषय भी ले सकते हैं,कॉमर्स के विषय भी ले सकते हैं।विदेशी भाषाओं की पढ़ाई बच्चे कर सकेंगे।देश में विश्व के टॉप 10 यूनिवर्सिटी के फैकल्टी खुलेंगे। जहां विद्यार्थी अध्ययन कर पाएंगे।बता दें इस विद्यालय में 11 शिक्षक कार्यरत है वा 484 छात्राएं हैं। 12 वीं कक्षा में अभी 17 की सीट खाली है।वही विधायक की मांग है कि बिहार सरकार खाली सीटों पर अविलंब शिक्षकों की नियुक्ति करें ताकि बच्चों की पठन पाठन और सुदृढ़ तरीके से हो। इसकेसाथ ही वार्ड 36 गेवल बिगहा बौलिया पर पथ एवं नाली का निर्माण का उद्घाटन राशि 8 लाख के लागत से हुआ है।इस मौके पर राजीव सिन्हा, धीरज रौनीयार,कमल बारीक,मुन्ना पांडेय,विकास कुमार,सुरेंद्र यादव,देवानंद पासवान,टिंकू गोस्वामी,अमित पासवान,विनय चंद्रवंशी,दीपक राय,धीरू,नलिन नवीन,गोपीनाथ,मनीष,अनिल कुमार, करुण ,ऋषि लोहानी,अमित लोहनी,रंजन कुमार,चंदन कुमार,आकाश चंद्रवंशी का नाम शामिल है.