विश्व प्रसिद्ध लोक आस्था का महापर्व कार्तिक छठ के ध्यान में रखते हुए भगवान भास्कर की नगरी देव की सफाई में.जुडे सीआरपीएफ 47 वी बटालियन। स्थानीय लोगों ने भी दिया साथ।

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता
औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 17 अक्टूबर 2022 :- सीआरपीएफ 47 वी बटालियन, देव द्वारा भगवान भास्कर के नगरी देव में में लगातार स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री जियाउ सिंह, द्वितीय कमांडेंट बिजेंदर सिंह भाटी एवं इंस्पेक्टर जुगी लाल राय के नेतृत्व में देव प्रखंड परिसर अंतर्गत शिव मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई किया गया। इस सफाई अभियान में सीआरपीएफ के जवानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लियाऔर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर जुगी लाल राय ने बताया कि देव छठ मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस उम्मीद पर की देव के शासन प्रशासन एवं देव के नागरिक हमें पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। भगवान भास्कर के नगरी देव को स्वच्छ रखना तथा विश्वास की खरी कसौटी पर उतरना हम सबों की जवाबदेही है ।हम लोगों को कर्तव्य बनता है। कि हमारे यहाँ भग्वान भास्कर की नगरी देव में आने वाले छठ व्रत धारियों एवं श्रद्धालुओं को हर तरह की सहयोगी मिले, ताकि आने वाली श्रद्धालुओं को किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो।