लोकपर्व हरेली को मस्तुरी ब्लाक में रंगारंग मनाया गया,,शामिल रहे प्रेमचंद जायसी

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तुरी।छत्तीसगढ़ का पहला लोक तिहार हरेली छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गया जिसमें बिलासपुर जिले का मस्तुरी जनपद पंचायत भी शामिल है।हरेली महोत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक उद्घाटन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत गतौरा में बड़े धूमधाम से मनाया गया।जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेमचंद जायसी प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस दौरान उन्होने पारंपरिक खेलों में भी भाग लिया। इस त्योहार को राज्य सरकार पूरे प्रदेश स्तर पर मना रही है और विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। शासन के संस्कृति विभाग द्वारा मनाये जा रहे इस त्योहार में डाक्टर जायसी द्वारा हरेली त्यौहार के आयोजन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ और जानकारी विस्तार से दिया गया।
गौरतलब है कि त्यौहार वाले दिन को भूपेश सरकार पहले ही अवकाश घोषित कर चुकी है। । छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से आज तक इस त्यौहार को इतने बड़े स्तर पर नहीं मनाया गया है। ग्राम गतौरा के हरेली उत्‍सव में डाक्टर प्रेमचंद जायसी के अलावा और भी प्रमुख जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। जनप्रतिनिधियों के अलावा अनुविभागीय अधिकारी मस्तुरी ,जनपद पंचायत का सीईओ,सीपत व मस्तुरी के तहसीलदार सहीत सभी ब्लाक मुख्यालय के आला अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

उधर सी-मार्ट और अन्य कई दुकानों में इस बार गेड़ी का विक्रय किया जा रहा है। लोगों की मांग के मद्दनेजर स्व-सहायता समूहों ने इस बार बड़ी तादाद में गेड़ी का निर्माण किया है।गांव से लेकर शहरों तक छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रचे-बसे इस त्यौहार में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। इस मौके पर छत्तीसगढ़िया मुख्य मंत्री माननीय भूपेश बघेल जमकर चर्चा में थे इसलिए कि इस दिन छत्तीसढ़िया ओलिंपिक की शुरूआत हुई।