बिहार में स्टार्टअप की बहुत सारी संभावनाएं,जरूरत है एक सही दिशा निदेश की: डीएम

मनोज कुमार रोहतास ब्यूरो दैनिक समाज जागरण

व्यक्ति को हमेशा ज्ञान की प्यास होनी चाहिए और जीवन भर कुछ न कुछ सीखने रहने की आदत डालनी चाहिए। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप कार्यशाला के समापन सत्र में उक्त बातें जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहि। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में स्टार्टअप की बहुत सारी संभावनाएं हैं, जरूरत है एक सही दिशा निर्देश की,और इस क्षेत्र में हमारे होनहार छात्रों को प्रवेश करने की। उन्होंने गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आईआईटी मंडी के विद्वान उत्प्रेरकों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है और उनके द्वारा भविष्य में जो यहां स्टार्टअप के प्रोजेक्ट हेतु कार्य किए जाने हैं, निश्चित रूप से बिहार के युवाओं को एक सही दिशा प्रदान करेगी व प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन होगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी व डेहरी अनुमंडल अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह,विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह,सचिव गोविंद नारायण सिंह व हिमाचल प्रदेश आईआईटी मंडी के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्रीमती सिंह ने बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए स्टार्टअप से जुड़े लोगों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक श्रीवास्तव ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलपति महेंद्र कुमार सिंह,उप कुलपति प्रोफेसर जगदीश सिंह, विश्वविद्यालय की बोर्ड सदस्य श्रीमती मोनिका सिंह आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के अध्यक्ष,शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्टार्टअप स्टॉल का निरीक्षण करते हुए जिला पदाधिकारी ने उसकी काफी सराहना की। स्टार्टअप स्टॉल लगाने में तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक आशीष रंजन की भूमिका प्रमुख रही।

Leave a Reply