समाज जागरण
विश्वनाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़:–
ओला से अटैच कर खुद की कार लखनऊ में चलाने वाले आजमगढ़ के अधेड़ की कुंडा में गला रेतकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका शव कुंडा थाना क्षेत्र के मनगढ़ चौराहे के पास पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कुंडा से खनवारी, संग्रामगढ़ होते हुए लालगंज जाने वाली सड़क स्थित मनगढ़ चौराहे के पास महाविद्यालय के सामने सोमवार सुबह खून से सना शव पड़ा मिला। सचूना पर पुलिस पहुंची तो देखा एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या की गई थी और खून सड़क पर बिखरा था। पास ही उसका पैंट, जूता, छोटा मोबाइल और पर्स पड़ा था। पर्स खोलने पर वोटर आईडी और आधारकार्ड मिला। इससे उसकी पहचान आजमगढ़ के बैठौली सिधारी निवासी रिटायर सैनिक विश्वनाथ यादव के पुत्र प्रेमचंद (57) के रूप में हुई। एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र, सीओ अजीत सिंह, कोतवाल प्रदीप कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट के लोगों ने साक्ष्य जुटाए। सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रेमचंद लखनऊ के गोमतीनगर विनीतखंड में घर बनवाकर परिवार समेत वहीं रहता था। परिवार के अन्य लोग भी लखनऊ में रहते हैं। देरशाम लखनऊ में रहने वाले परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।