
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको डॉक्टर आरके ने ठगा नहीं यह बात विष्णु हॉस्पिटल पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है
दैनिक समाज जागरण संवाददाता रवी कुमार यादव
____________________________
लखनऊ में टेढ़ी पुलिया के पास मिसिरपुर चौराहे पर संचालित विष्णु हॉस्पिटल जो डॉक्टर आरके निषाद के द्वारा संचालित किया गया है जिसमें क्षेत्र के लोगों को बहला-फुसलाकर झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा विष्णु हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है और विष्णु हॉस्पिटल में डॉक्टर आरके निषाद के द्वारा गरीब मरीजों से धन उगाही का कारोबार किया जाता है जहां पर योगी सरकार हर प्रकार के दावे कर रही है कि नहीं होगा गरीब के साथ शोषण और वहीं पर डॉक्टर आरके निषाद के द्वारा जमकर किया जा रहा है गरीब मरीजों से धन वसूली का काम और तो और कोई मरीज अपना खेत गिरवी रख देता है कोई मरीज अपने बीवी बच्चों की जेवर बेच देता है और कोई मरीज अपना खेत बेच देता है तब वहां से डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को घर भेजा जाता है आखिर ऐसा क्यों वहीं पर जीता जागता सबूत पिंकी कनौजिया पत्नी संदीप कुमार कनौजिया निवासी ग्राम सिंगहिया गोंडा देवरिया थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र से हॉस्पिटल में अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने हेतु हॉस्पिटल गए जहां पर डॉक्टर आरके निषाद के द्वारा मरीज के परिजनों को बिना बताए ऑपरेशन कर दिया गया जिससे ₹73000 वसूल किए गए इसी प्रकार से दूसरा जीता जागता सबूत राजपूना ग्राम धनावा जहांगीराबाद रोड रेउसा जो एक रिक्शा के झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा विष्णु हॉस्पिटल में रेफर की गई जिससे हॉस्पिटल के अंदर 1 लाख चार हजार रुपए की मांग की गई तो घर के परिजन डॉक्टर आरके निषाद की मांग ना पूरी कर पाए तो डॉक्टर आरके निषाद के द्वारा मरीज को हॉस्पिटल के बाहर कर दिया गया और ₹55000 ले लिए गए जिससे हॉस्पिटल के बाहर निकलते ही मरीज ने अपना दम तोड़ दिया जिसकी शिकायत मरीज के द्वारा सीएमओ लखनऊ को फोन कर जानकारी अवगत कराई गई है सीएमओ लखनऊ ने बताया है कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही विष्णु हॉस्पिटल के संचालक करता पर की जाएगी