मां-बाप को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतारने वाला गुनाहगार पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



अयोध्या।
जनपद में मिल्कीपुर के सागरपट्टी पधिला गांव में माता-पिता को फावड़े से काट कर मौत के घाट उतारने वाले बेटे को पुलिस गिरफ्तार करके न्यायालय फैजाबाद में पेश कर जेल भेज दिया। पूरा मामला बीते बुधवार की रात पति के घर आने से पहले ही पत्नी प्रतिमा द्वारा करवा चौथ की पूजा करने से नाराज बालेंद्र मणि तिवारी ने पहले पत्नी को पीटा। इसके बाद मां सरोज और पिता राजमणि तिवारी को फावड़े से काट डाला था।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दंपि का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के छोटे बेटे भाई प्रवेश मणि तिवारी की तहरीर पर हत्यारे बालेंद्र माणि के खिलाफ हत्या एवं गली-गलौज का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इनायत नगर अरूण प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के काफी खोजबीन के बाद आरोपी पधिला गांव के पश्चिम ओर स्थित बाग की झाड़ियों
में छुपा दिखा। पुलिस ने पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ किया।तो उसने गुनाह कबूल किया। उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर थाने ले आई। जहां पर विधि कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नायब दरोगा ब्रह्मदत्त पाण्डेय, हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी रजनीश कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल संदीप सिंह, चन्द्र मोहन, मुकेश कुन्तल, भानु प्रताप, शिवम यादव शामिल रहे।