सियाराम मैरिज गार्डन अटरू में संत रामपाल जी महाराज का सत्संग हुआ संपन्न



कमल सिंह लोधा दैनिक समाज जागरण

*अटरू*- बारां जिले की अटरू तहसील के सियाराम मैरिज गार्डन मेन रोड बारां राजस्थान में शनिवार को जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का एक दिवसीय सत्संग समागम हुआ। आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने सत्संग श्रवण किया। सत्संग में एलइडी टीवी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज ने बताया हे कि जिन बच्चों को पिता जी ने सीने से लगाना चाहिए, उस शराबी व्यक्ति को देख कर बच्चे चारपाई के नीचे छुप जाते हैं शराबी व्यक्ति आप भी दुःखी, धनहानि, समाज में इज्जत समाप्त तथा परिवार तथा पड़ौस व रिश्तेदारों तक को परेशान करके बद दुआऐं प्राप्त करता है। जैसे शराबी की पत्नी व बच्चे तो कहर का शिकार होते ही हैं परन्तु पत्नी के माता-पिता, भाई-बहन आदि भी दिन-रात चिन्तित रहते हैं सर्व पाप का भार उस नादान शराबी के शीश पर आता है। मनुष्य जन्म प्रभु ने भक्ति करके आत्म कल्याण करने को दिया है, इसको शराब आदि में नष्ट नहीं करना चाहिए। जैसे बच्चा स्कूल में शिक्षा ग्रहण नहीं करता, आवारा गर्दी में घूमता रहता है। वह शिक्षा से वंचित रह जाता है। फिर सारी आयु मजदूरी करके जीवन निर्वाह करता है। फिर उसे याद आता है कि यदि में आवारागर्दी न करता तो आज अन्य सहपाठियों की तरह बड़ा अधिकारी होता। परन्तु अब क्या बने, यह तो उस समय सोचना था । सत्संग के बाद कई श्रद्धालुओं ने नाम दीक्षा ग्रहण की |

जिला कोऑर्डिनेटर राजेंद्र दास और मिडिया सेवादार कमल दास ने जानकारी देते हुए बताया है कि संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य है भ्रष्टाचार को खत्म करना, समाज में हर प्रकार के नशे को दूर करना, समाज में जाति-पाती के भेद को मिटाना, विश्व को सतभक्ति देकर मोक्ष प्रदान कराना हे|