मध्य प्रदेश विधानसभा में निकली है नौकरी, 50 से ज्यादा पद, 18 साल वाले युवा भी कर सकते हैं अप्लाई

मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को न्यूनमत 18 साल और अधिकतम 40 साल हो.

मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय (Madhya Pradesh Legislative Assembly Secretariat) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती असिस्टेंट ग्रेड III, स्टेनो टाइपिस्ट और सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर की जाएंगी. इन पदों के लिए विधानसभा सचिवालय ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.  आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. इसके लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो अगले महीने तक चलेगी. 

मध्य प्रदेश विधानसभा भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांचने के बाद ही आवेदन फॉर्म भरें.