समाज जागरण पुणे।
महाराष्ट्र। पुणे के वानवाडी़ जगताप चौक पर स्थित एक व्यवसायिक संस्था मे आग लग गई । देखते ही देखते आग की गोले और धुएं की लपटे उठने लगी। व्यवसायिक प्रतिष्ठान लगी आग पर पुणे अग्निशमन विभाग ने जल्द ही काबू पा लिया। आग लगने की घटने मे किसी के हताहत होने की सूचना नही है। हालांकि आग के लपटों को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने की कारण एवं इससे हुए नुकसान के बारे मे जांच जारी है।
