प्राचीन रंकिणी मंदिर में 1000 फीट पहाड़ी की चोटी पर लगाया गया महावीर झंडा।

दैनिक समाज जागरण रंजित राणा
अनुमंडल संवाददाता, जादूगोड़ा

पूर्वी सिंहभूम झारखंड 31 मार्च 2023 – जादूगोड़ा के प्रसिद्ध रंकिणी मंदिर में 1000 फीट ऊंची पहाड़ की चोटी पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में पूजा पाठ कर महावीर झंडा फहराया गया 35 वर्ष से यहां इसी प्रकार का पूजा अर्चना करके महावीर झंडा लगाया जाता है अनिल अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में जब मंदिर पूजा करने जाते थे तो मंदिर के पुजारियों हैं उनसे वहां पर झंडा लगाने की बात कही और उनके मन में यह बात समा गई तब से लगातार यहां पूजा पाठ कर झंडा लगाते आ रहे हैं। शुरू के दिनों मैं उनके साथ संजय सौर्य,सिकरोस गोप, सुधीर सिंह, दीपक गुप्ता, श्याम ठाकुर, पुजारी संतोष सिंह, वनमाली मंडल, सुधीर बारिक आदि जाते थे। समय के साथ लोग बदलते गए, कुछ पुराने लोग जुड़े रहे, उनके साथ कुछ नए लोग जुड़ते गए वही कुछ पुराने छूट गया मगर यह सिलसिला बिना रुके लगातार चलते रहा। श्री अग्रवाल के अनुसार वेट सभी से रामनवमी के दिन खिचड़ी भोग लगाकर वितरण भी करते हैं जो आज तक जारी है यहां पूरे जिला में सबसे ऊंची चोटी में झंडा फहराया जाता है। नया हनुमान भगवान की प्रतिमा भी स्थापित थी इस साल यहां पर दो नई हनुमान जी की प्रतिमा भी लगाई गई है मालूम हो कि या प्रसिद्ध रंकिणी मंदिर पूरे राज्य में श्रद्धा का केंद्र माना जाता है।