महावीर नवयुवक जनरल के अध्यक्ष ने नगर निगम वार्ड पार्षदों को साफा बांधकर व तलवार देकर किया सम्मानित ।



समाज जागरण,बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड) 29 मार्च 2023:- रामनवमी पर्व के दौरान महावीर नवयुवक दल जेनरल के द्वारा कल सप्तमी को मेदिनीनगर के राजेंद्र चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कलाकारों के द्वारा भक्ति संगीत का भी कार्यक्रम किया गया।
रामनवमी पर्व में वार्ड पार्षदों के उत्कृष्ट सहयोग के लिए उन्हें साफा बांधकर एवं तलवार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जेनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर ने कहा कि रामनवमी पर्व को भव्यता एवं सुंदरता प्रदान करने में मेदिनीनगर नगर निगम के सभी वार्ड पार्षदों का हर वर्ष बहुत सहयोग मिलता है पार्षदों के सहयोग के बिना रामनवमी पर्व को ऐतिहासिक नहीं बनाया जा सकता। अंजना देवी प्रदीप अकेला विवेका त्रिपाठी राजीव कुमार शुक्ला धीरेंद्र पांडे निरंजन प्रसाद बिल्लू सिंह रोशन कुमार राजूराम इंद्रदेव राम दिलीप कुमार चंचला देवी मनोज कुमार सिंह सहित कई वार्ड पार्षद इस मौके पर उपस्थित थे,रामनवमी पर भक्तिभाव और हर्षोल्लास से शहर भर में सप्तमी का गोल निकाला गया। गोल में शामिल झांकियों ने मन मोह लिया। बैंडबाजे की धुन पर शोभा यात्रा में भक्ति से ओतप्रोत गीत बजते रहे।
मंगलवार को प्रधान कैप्टन रंजीत चंद्रवंशी की अगुवाई में महावीर नवयुवक दल जेनरल सहित कई रामनवमी समितियों की ओर से शोभा यात्रा निकाला गया। जो कि विभिन्न मुहल्लों से शुरू हुआ। शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए राजेंद्र चौक पर पहुंचकर समाप्त हुआ। शोभायात्रा में वाद्य यंत्र पर भक्तिप्रद गीत और भजन बजते रहे। शोभा यात्रा में शामिल सभी लोग बैंड की धुन पर झूमते नजर आए। झांकियों के पीछे भगवान राम रथ पर सवार रहे। जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शहरभर में शांतिपूर्वक शोभा यात्रा निकाला गया।
शोभा यात्रा के बाद आज प्रातः काल रावण के करीब 30 फुट पुतले को गाजे बाजे के साथ राजेंद्र चौक लाया गया एवं तत्पश्चात जेनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर ने आग जला कर पुतले को दहन किया रावण का पुतला धूं-धूं कर जल उठा और उसमें लगी आतिशबाजी एवं धर्म की जीत, अधर्म का नाश हो के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।
इस दौरान जेनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर गणेश गिरी दुर्गा जौहरी बिट्टू पाठक बबलू गुप्ता, नागेंद्र कुमार नागिन, सुरेश टाम, रंजित चंद्रवांसी, अभिषेक राज, संजय सिंह उमेश, प्रभात अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजकुमार बर्मन, गुड्डू बर्मन, दीपू चौरसिया श्याम जी चौधरी, राजू चंद्रवंशी ,अशोक गिरी मुन्ना कुमार लल्लू ,रामनरेश स्वर्णकार संतोष गुप्ता ,अरविंद गुप्ता,अजीत सिन्हा पंकज शर्मा ऋषि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।