महंगाई और खाद्य वस्तुओं पर बढाए गए जीएसटी के विरोध में आज पचपेडी सप्ताहिक बाजार में हाट बाजार महंगाई विरोध का समापन



*केंद्र सरकार की मंशा जनता के मुह से निवाला छीनने की : नागेंद्र राय*


*जनता में महंगाई को लेकर हाहाकार: राजेश्वर भार्गव*

समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख

मस्तुरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के तत्वावधान में महंगाई बेरोजगारी व खाद्य वस्तुओं पर लगाए गए जीएसटी कर के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के नेतृत्व में मस्तुरी ब्लॉक के सप्ताहिक बाजारों हाटों में विरोध प्रदर्शन किया, खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी को खत्म करने की बाजारों में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने केंद्र सरकार के खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के फैसले को जनविरोधी करार दिया ऊन्होने कहा कि मोदी के नेतृत्व मे चल रही भाजपा सरकार ने खाने पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा,दूध जैसी रोजमर्रा के खाद्य वस्तुओं का मूल्य बढाने का कार्य किया है।केंद्र सरकार की मंशा जनता के मुह से निवाला छीनने की है न कि उनके भरने की। कांग्रेस पार्टी खाद्य वस्तुओं पर लगाए जीएसटी का विरोध करती है और केंद्र सरकार को तत्काल महंगाई को नियंत्रण करने को कह रही है नही तो एक ऐसा जन आंदोलन शुरू होगा जिसका अनुमान मोदी नही लगा सकेगा। केंद्र सरकार को आमजन को राहत देते हुए देश में महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए।
सभापति राजेश्वर भार्गव ने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है,पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रही है।जनता में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है,लेकिन केंद्र में मोदी चैन की बंसी बजा रहा है.केंद्र कि सरकार महंगाई कम करने के बजाए दैनिक रोजमर्रा के चीजो पर जीएसटी कर लगाए जा रहा है।इसका खामियाजा2024 के चुनाव में इस तानाशाही सरकार को चुकाना पडेग़ा।

युवा नेता अशोक राजवाल ने कहा इस समय देश की जनता बहुत त्रस्त है.आमदनी अठन्नी और खर्चा रूपैया जैसी स्थिति पैदा हो गई है,महंगाई चरम पर है घर में आमदनी नही है, लोगो का जीना मुहाल है,इसी को लेकर हम लगातार एक सप्ताह से महंगाई के विरोध में हाट बाजार चौपाल के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की बीच जाकर केंद्र सरकार के विरोध में कार्यक्रम कर रहे हैं।

पूर्व ब्लॉक महिला अध्यक्ष सुकृता खुटे व जिला पंचायत महिला सदस्य किरण यादव ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढा रही है जिससे गरीब व मध्यम वर्ग का जीना मुश्किल हो गया है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहें हैं, जिससे रोजमर्रा की चींजे मंहगी हो रही है,उपर से इस लुटेरी सरकार ने खाने पीने की चीजों पर भी जीएसटी टैक्स लगाकर सब्जी, दाल आटा गरीबों की थाली से भी दूर हो रहा है,जिससे आम जनता के सामने संकट पैदा हो गया है,शीघ्र ही बढती महंगाई को कम नही किया गया तो एक उग्र आंदोलन हमारी कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जाने का निर्णय लिया गया है।
केंद्र सरकार युवा बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकाम साबित है,दूसरी तरफ जिस तरह से पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की किमत आसमान छू रही है और ऊपर से रोजमर्रा की जरूरी सामानों में स्टेशनरी सामानो में जीएसटी कर लगा देने से लोगों का विद्यार्थियों का जीना मुश्किल हो रहा है।

ब्लॉक पदाधिकारियों ने भी कहा कि केंद्र सरकार सत्ता मे आने से पहले बडे बडे वादे किये थे कि उनकी सरकार आने के बाद महंगाई पर अंकुश लगेगा देश का विकास होगा,लेकिन जिस तरह से लगातार महंगाई आसमान छू रही है,उससे जाहिर होता है कि भाजपा सरकार केन्द्र की मोदी सरकार अपने वादों में खरा नही उतर सकी।इसका खामियाजा2023व2024 के चुनाव में भुगतना होगा।भाजपा की सरकार में गरीब, मजदूर से लेकर आम जनता तक का जीना मुश्किल हो गया है ।अब जनता भाजपा के मोदी सरकार के ढकोसलों को पहचान चुकी है और आने वाले समय में मुहतोड़ जवाब देगी।
इस दौरान कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय,जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, जिला पंचायत सदस्य किरण यादव,पूर्व ब्लॉक महिला अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष सुकृता खुटे, जिला कांग्रेस सचिव बिंदु जायसी,जनपद पंचायत सदस्य नारद रजक,युवा कांग्रेस नेता अशोक राजवाल, ब्लॉक महामंत्री डाक्टर आर.के.वर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष उदय भार्गव, विजय नामदेव,कांति भारद्वाज,जय नामदेव,महमंद सरपंच अनिल निषाद, सरसेनी सरपंच मालिक राम कैवर्त, जोन अध्यक्ष ताराचंद वर्मा, केशव साहू,लक्ष्मी यादव, दूजराम सूर्यवंशी,धनेष बांधे, सुभाष टंडन, अन्नू करियारे, भाऊ पाठक,सुरेश दुबे, बजरंग चंद्राकर, विशंभर खुटे,गजपाल चंद्रसेन,रमेश डहरिया,मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी,विक्की नायक,परमेश्वर रात्रे, रमेश सूर्यकांत, देवेन्द्र भारद्वाज धरमलाल मानिकपुरी, भागवत रजक,केशर मधुकर, गोरेलाल मधुकर, जगत रजक,तिजराम मधुकर सहित ब्लॉक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।